businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सुजलॉन को पवनचक्की के लिए मिला अमेरिकी ठेका

Source : business.khaskhabar.com | May 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Suzlon Windmill got American contractsपुणे| सुजलॉन एनर्जी को अमेरिका की एक परियोजना के लिए पवनचक्कियों की आपूर्ति करने का ठेका मिला है। यह बात कंपनी ने मंगलवार को कही। कंपनी ने यहां एक बयान के जरिए कहा, "सुजलॉन समूह अपनी संपूर्ण स्वामित्व वाली अमेरिकी कंपनी 'सुजलॉन विंड एनर्जी कॉर्प' (स्वेको) के माध्यम से अमेरिकी कंपनी पावरवर्क्‍स के साथ 98.7 मेगावाट तक की पवनचक्कियों की आपूर्ति के लिए अपने समझौते की घोषणा करती है।"

बयान के मुताबिक, "समूह 2.1 मेगावाट की 29 पवनचक्कियों और 17 पवनचक्कियों की आपूर्ति क्रमश: इलिनोइस और कैलीफोर्निया की परियोजनाओं के लिए करेगी।"

कंपनी दो साल तक इन पवनचक्कियों का संचालन करेगी और इनका रखरखाव करेगी।

पावरवर्क्‍स ने कहा कि वह 2015 की गर्मियों से इन पवनचक्कियों की आपूर्ति स्वीकार करनी शुरू कर देगी।

सुजलॉन के अध्यक्ष तुलसी टांटी ने कहा, "अमेरिकी बाजार पर हमारा गंभीरता से ध्यान लगा हुआ है, क्योंकि यह अनुकूल नवीकरणीय ऊर्जा माहौल प्रदान करता है और संघीय नीति सही दिशा में आगे बढ़ रही है।"