डीएलएफ पर 630 करोड रूपए का जुर्माना
Source : business.khaskhabar.com | Aug 28, 2014 | 

नई दिल्ली। देश की सबसे बडी रीयल्टी कंपनी डीएलएफ सुप्रीम कोर्ट के 630 करोड रूपए का जुर्माना जमा करने के आदेश का अनुपालन करेगी। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन के लिए कंपनी पर यह जुर्माना लगाया था और प्रतिस्पर्धा अपीलीय न्यायाधिकरण (कॉम्पैट) ने भी इसे कायम रखा था। हालांकि, कंपनी ने इस मामले में अपने पक्ष को लेकर भरोसा जताया।
शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में कहा कि कंपनी को अपनी अपील पर फैसले तक तीन माह में रजिस्ट्री के पास यह जुर्माना जमा कराना होगा। डीएलएफ ने 19 मई के कॉम्पैट के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। कॉम्पैट ने कंपनी पर प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा लगाए गए जुर्माने को उचित ठहराया था। प्रतिस्पर्धा आयोग ने अगस्त, 2011 में कंपनी पर अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए यह जुर्माना लगाया था।
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में डीएलएफ ने कहा, उच्चतम न्यायालय के आदेश की प्रति का इंतजार है। डीएलएफ शीर्ष अदालत के फैसले के अनुपालन के लिए सभी कदम उठाएगी। वहीं आज डीएलएफ का शेयर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कंपनी को प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा उस पर लगाए गए 630 करोड रूपए का जुर्माना जमा करने के आदेश के बाद 4.5 प्रतिशत टूट गया। बंबई शेयर बाजार में डीएलएफ का शेयर 4.44 प्रतिशत के नुकसान से 183.05 रूपए पर आ गया। दिन में एक समय यह 5.32 प्रतिशत टूटकर 181.35 रूपए पर आ गया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 4.49 प्रतिशत के नुकसान से 183.05 रूपए पर आ गया।