सन-रैनबैक्सी सौदे पर सीसीआई की नजर
Source : business.khaskhabar.com | Aug 08, 2014 | 

नई दिल्ली। दवा कंपनी सन फार्मा और रैनबैक्सी की अरबों रूपए के सौदे पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की नजर है और उसने दोनों कंपनियों से इस बारे में कुछ और जानकारियां मांगी हैं। आयोग यह देखना चाहता है कि इस सौदे से कहीं दवा बाजार में किसी एक कंपनी का वर्चश्व तो नहीं उत्पन्न होगा। मांग जानकारी मिलने के बाद आयोग इस सौदे पर अपना पक्का निर्णय देगा। आयोग जरूरत समझने पर और अधिक जानकारी मांग सकता है। सीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने दोनों कंपनियों से और अधिक जानकारी मांगी है। उसके बाद ही हम इस पर अपनी अंतिम राय देंगे। हालांकि सीसीआई द्वारा जानकारी मांगने के सवाल पर सन फार्मा और रैनबैक्सी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सीसीआई के लिए दवा क्षेत्र में यह अभी तक का सबसे बडा विलय एवं अधिग्रहण सौदा है।