businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सुब्रत रॉय का "सहारा" बनेंगे ब्रूनेई के सुल्तान!

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Sultan of Brunei bids for Sahara New York and London luxury hotels: Reportsनई दिल्ली। जिंदगी के बुरे दिनों से गुजर रहे सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को जल्द ही राहत मिल सकती है। एशिया के छोटे से देश ब्रूनेई के सुल्तान ने सहारा के न्यूयॉर्क स्थित होटल प्लाजा, ड्रीम होटल और लंदन स्थित ग्रॉसवेनोर होटल खरीदने की पेशकश की है। ब्रूनेई के सुल्तान से जुडी एक इन्वेस्टमेंट फर्म ने 2.2 अरब अमेरिकी डॉलर में इन होटलों को खरीदने की पेशकश की है। विश्व के सबसे धनी लोगों में शुमार सुल्तान बोलकिया के पास लंदन में पहले से ही काफी रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है। इसमें पार्क लेन का डॉचेस्टर होटल भी शामिल है। ब्रूनेई के सुल्तान के अलावा दिग्गज फार्मा कंपनी के साइरस पूनावाला ने भी सहारा की संपत्ति खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है लेकिन पूनावाला सिर्फ सहारा प्रमुख की लंदन की संपत्ति को ही खरीदना चाहते हैं। यह जानकारी इस बडे सौदे से जुडे कुछ लोगों ने दी है। सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा कुछ समय से इन होटलों के लिए खरीदार ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। वो पिछले पांच महीने से जेल में बंद हैं। उन्हें निवेशकों के पैसे वापस करने हैं और तभी वे जेल से रिहा हो सकेंगे। ब्रूनेई के अधिकारियों ने सहारा के प्रतिनिधियों से लंबी बातचीत की है। समझा जाता है कि अगले महीने उनके बीच करार हो जाएगा। ब्रूनेई भी अन्य अरब देशों की तरह कच्चे तेल से भरपूर राष्ट्र हैं और वहां के सुल्तान एक समय दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते थे।