टीवीएस मोटर के नए संयुक्त प्रबंध निदेशक बने सुदर्शन वेणु नियुक्त
Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2014 | 

चेन्नई। कंपनी की कमान नई पीढी को सौंपने का संकेत देते हुए वाहन कंपनी टीवीएस मोटर ने सुदर्शन वेणु को संयुक्त प्रबंध निदेशक नियुक्त किया, जबकि लक्ष्मी वेणु निदेशक मंडल में अतिरिक्त गैर कार्यकारी निदेशक के तौर पर शामिल होंगी। सुदर्शन वेणु कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक वेणु श्रीनिवासन के बेटे हैं, जबकि लक्ष्मी वेणु उनकी पुत्री हैं। 24 वर्षीय सुदर्शन वेणु फरवरी, 2013 से ही कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक रहे हैं। टीवीएस मोटर कंपनी ने एक बयान में कहा, "कंपनी निरंतर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढा रही है। सुदर्शन वेणु पूर्णकालिक निदेशक के तौर पर कंपनी की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी करते रहे हैं और कंपनी की प्रगति में उनका योगदान बढा है।" वेणु की नियुक्त गुरूवार से प्रभावी हो गई है। वेणु ने पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से 2010 में स्नातक की पढाई पूरी की। इसके अलावा, उन्होंने ब्रिटेन स्थित वारविक विश्वविद्यालय के अकादमिक विभाग वारविक मैन्युफैक्चरिंग ग्रूप से इंटरनेशनल टेक्नोलाजी मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर की डिग्री भी ली है।