businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परियोजना एलएंडटी के पास

Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Statue of Unity project to LandTप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी परियोजना स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने का ठेका गुजरात सरकार ने देश की मशहूर इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो को दिया है। एलएंडटी भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया में सबसे ब़डी प्रतिमा बनाएगी। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने बताया कि सरदार पटेल की 182 मीटर लंबी प्रतिमा का काम करीब 3000 करो़ड रूपये में पूरा होगा। इस विशाल प्रतिमा को बनाने का काम 4 साल में पूरा होगा। योजना को पूरा करने के लिए 1347 करो़ड रूपये प्रतिमा पर खर्च होंगे जबकि 235 करो़ड रूपये में प्रदर्शनी हॉल और कंवेंशन सेंटर बनेंगे। 657 करो़ड रूपये अगले 15 सालों तक प्रतिमा के रख-रखाव पर खर्च किए जाएंगे। 183 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का आकार न्यूयॉर्क के 93 मीटर ऊंचे स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुना होगा। एलएंडटी के सीनियर एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट एस एन सुब्रमण्यन का कहना है कि इस परियोजना को 42 महीने में पूरा किया जाना है जिसके तहत एक यात्री निवास और पिक्चर गैलरी सहित सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ब़डी मूर्ति लगाई जाएगी।