स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक अध्यक्ष का उत्तराधिकारी चुनाव नहीं
Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2014 | 

मुंबई। वैश्विक बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी ने अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी के उत्तराधिकारी चुनाव की मीडिया में चल रही कयासबाजी को खारिज किया है। बैंक ने गुरूवार को शेयर बाजारों के पास उस बयान की प्रति जमा की, जो उसने लंदन स्टॉक एक्सचेंज में भी जमा की है। बयान में बैंक ने कहा है, ""बैंक यह स्पष्ट करना चाहता है कि वह नई रणनीति बनाने, बैंक को लाभ के सफर पर लाने और शेयरधारकों को लाभ दिलाने में सर जॉन पीस (अध्यक्ष) और पीटर सैंड्स (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) के पक्ष में दृढ़ता से ख़्ाडा है।"" बयान में कहा गया है, ""उत्तराधिकारी चुनाव की एक दृढ़ योजना समस्त वरिष्ठ प्रबंधकों के संदर्भ में है। हम उत्तराधिकारी चयन को काफी गंभीरता से लेते हैं और इस बारे में नियमित तौर पर अपने शेयरधारकों से बात करते रहते हैं।"" इसमें कहा गया है, ""हम सही समय पर उत्तराधिकारी चयन प्रक्रिया को अंजाम देंगे और इसे पारदर्शिता तथा जिम्मेदारी के साथ करेंगे।"" बयान में कहा गया, ""हम मीडिया की कयासबाजी को स्वीकार नहीं करते हैं। निवेशकों के दबाव में अभी उत्तराधिकारी चयन की कोई योजना नहीं है।""