चीन के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करेगी श्रीलंका एयरलाइंस
Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2014 | 

बीजिंग। श्रीलंका की राष्ट्रीय विमान सेवा इस सप्ताह से राजधानी कोलंबो से चीन के शंघाई के लिए सीधी उडान भरने लगेगी। इस सीधी विमान सेवा से अब श्रीलंका से चीन जाने वाले यात्री बीच में रूके बिना ही यात्रा पूरी कर सकेंगे।
चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ ने श्रीलंका एयरलाइन्य के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कपिल चन्द्रसेना के हवाले से कहा, "हम श्रीलंका से चीन के बीच सीधी विमान सेवा को लेकर काफी उत्साहित हैं। इससे आने वाले समय में श्रीलंका की चीन में विस्तार गतिविधियों को बढावा मिलेगा। हम निकट भविष्य में चीन के नए शहरों और नए गंतव्यों को सीधी उडान से जोडेंगे और उडानों के फेरे भी बढाएंगे।"
उल्लेखनीय है कि इससे पहले श्रीलंका से चीन जाने वाले यात्रियों को बैंकाक के रास्ते से जाना पडता था। एयरबस ए330-200 सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को कोलंबो से बीजिंग के लिए उडान भरेगी, जबकि कोलंबो से संघाई जाने वाला विमान सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार को उडान भरेगा।