स्पाइसजेट की मुंबई व मदुरै से दुबई के लिए सेवा 21 से फिर शुरू
Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2014 | 

मुंबई। निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट मुंबई व मदुरै से दुबई के लिए सेवा 21 जुलाई से फिर शुरू करेगी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह सेवा क्रमश: जून 2012 और नवंबर 2013 को शुरू की गई थी जबकि दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे के नवीनीकरण के कारण इस सेवा को मई में निलंबित कर दिया गया था। इसमें कहा गया है कि 80 दिनों का नवीनीकरण कार्य पूरा होने के बाद कंपनी अपनी सेवाएं बहाल करने जा रही है। इस सेवा के शुरू होने के बाद कंपनी देश के पांच शहरों से दुबई के लिए उडान सेवा देगी। इन शहरों में मुंबई और मदुरै के अलावा अहमदाबाद, दिल्ली और कोच्चि शामिल है। स्पाइसजेट मस्कट और शारजाह के लिए भी विमान सेवाओं का परिचालन करती है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि कंपनी ने इन मार्गो के उडान के प्रोत्साहन किराए की पेशकश की है। इनकी बुकिंग 10 जुलाई से शुर होगी, जबकि यात्रा 21 जुलाई और 31 जुलाई के बीच की जा सकेगी। मुंबई से दुबई के लिए प्रोत्साहन किराया 5,499 रूपए रखा गया है, जबकि मदुरै से दुबई के लिए विशेष किराया 5,999 रूपए रखा गया है।