मात्र 99 रूपए में करें स्पाइसजेट में सफर!
Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2014 | 

कोलकाता। किफायती सेवाएं देकर यात्रियों को लुभाने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट ने कोलकाता-बागडोगरा-काठमांडू सेवा सिर्फ 99 रूपए के प्रमोशनल किराए के साथ शुरू की। कंपनी ने कहा कि बागडोगरा से काठमांडू की दूसरे चरण की उडान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित की जाएगी। कंपनी दिल्ली से काठमांडू के लिए पहले से उडानों का संचालन करती है।
कोलकाता-बागडोगरा-काठमांडू सेवा के लिए अब तक 5,260 यात्रियों ने बुकिंग कर ली है। स्पाइसजेट के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी कनेश्वरण अविलि ने कहा कि कोलकाता-बागडोगरा-काठमांडू सेवा के लिए मिल रही स्वीकृति से हम बेहद उत्साहित हैं। इस सीधी उ़डान सेवा से दोनों ओर से यात्रा करने वाले हमारे ग्राहकों को काफी सुविधा मिल जाएगी। इस मार्ग पर कंपनी ने बोइंग 737 विमान को लगाया है।