अब 499 रूपए में करिए हवाई सफर!
Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2014 | 

नई दिल्ली। अब हवाई यात्रा की चाह रखनेवाले लोग मात्र 499 रूपए में हवाई यात्रा कर सकेंगे। आगामी त्यौहारी मौसम से पहले अधिकाधिक यात्रियों को बटोरने के लिए सस्ती विमानन सेवा प्रदान करने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को नई बिक्री योजना पेश की। स्पाइसजेट ने किराया युद्ध को और तेज करते हुए अब मात्र 499 रूपए में हवाई सफर कराने की पेशकश की है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह पेशकश सोमवार से शुरू है और इसके लिए तीन सितंबर तक टिकट बुक कराए जा सकते हैं। इस टिकट पर 18 जनवरी 2015 से 24 जनवरी 2015 तक यात्रा की जा सकेगी। कंपनी ने कहा है कि यह पेशकश सिर्फ घरेलू उडान के लिए है और इसके तहत बुक टिकट नान रिफंडेबल और नान चेंजेबल है।