अब स्पाइसजेट का मानसून ऑफर, टिकट सिर्फ 1,999 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2014 | 

मुंबई। यात्रियों को लुभाने के लिए सस्ती हवाई यात्रा के लिए विमान कंपनियों में कडी प्रतिस्पर्द्धा लगातार जारी है। इस मुकाबले को और रोचक बनाते हुए किफयाती दर पर विमानन सेवा देने वाली स्पाइस जेट ने विशेष मानसून किराए की पेशकश की है।
इसके तहत देश भर में शुरूआती कीमत 1,999 (सभी कर सहित) रखी गई है। कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार यह पेशकश मुंबई, दिल्ली, कोलकाता तथा चेन्नई समेत सभी घरेलू गंतव्यों पर लागू होंगी। इस पेशकश के तहत टिकट की बुकिंग 17 जून से 19 जून के बीच की जा सकती है। यात्रा अवधि 19 जुलाई से 30 सितंबर 2014 तक है।