अच्छी खबर, स्पाइसजेट ने निकाला बेहतरीन ऑफर!
Source : business.khaskhabar.com | Oct 21, 2014 | 

नई दिल्ली। स्पाइसजेट द्वारा कम किराए की पेशकश का सिलसिला जारी है। एयरलाइन ने एक और एकतरफा घरेलू रियायती किराए की पेशकश की है। इसके तहत 899 से 2,499 रूपए के किराए (सभी शुल्क शामिल) की पेशकश की गई है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि इस पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग 26 अक्टूबर तक की जा सकती है, जबकि इस योजना के तहत यात्रा एक नवंबर से 15 दिसंबर तक की जा सकती है।
छोटी दूरी की यात्राओं मसलन बेंगलूर-चेन्नई-कोच्चि मार्ग पर टिकट 899 रूपए में उपलब्ध होगा, जबकि बेंगलूर-गोवा मार्ग पर एकतरफा टिकट की दर 1,599 रूपए से शुरू होगी। शेष मागोंü पर शुरूआती किराया 2,499 रूपए होगा। छुियों वाले सत्र के दौरान भी विमान यात्रा के लिए अग्रिम बुकिंग काफी निचले स्तर पर है। स्पाइसजेट के इस कदम से यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रैवल पोर्टलों व एजेंटों को उम्मीद है कि स्पाइसजेट के बाद अन्य विमानन कंपनियां भी ऎसा कदम उठा सकती हैं। एयरलाइंस के मुख्य परिचालन अधिकारी संजीव कपूर ने कहा कि स्पाइसजेट ने इस साल देश में विमान यात्रा का प्रतिमान बदल दिया है। कई बार कंपनी ने ट्रेन से भी सस्ते किराए की पेशकश की है।