स्पाइस मोबाइल्स ने एक्स लाइफ स्मार्टफोन शृंखला पेश की
Source : business.khaskhabar.com | Jun 25, 2015 | 

नई दिल्ली। स्पाइस मोबाइल्स ने बुधवार को नई एक्स लाइफ शृंखला के स्मार्टफोन बाजार में उतारे। कंपनी ने प्रथम और दूसरी श्रेणी के शहरों के पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वाले उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर यह फोन उतारा है। कंपनी ने इस शृंखला के तहत चार फोन पेश किए हैं - एक्सलाइफ-404, एक्सलाइफ-431 क्यू, एक्सलाइफ-431 क्यूलाइट और एक्सलाइफ-512। फोनों की कीमत 3,000 रूपये से 4,499 रूपये के बीच है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमनदीप सिंह ने कहा, ""बाजार का सर्वेक्षण करने के बाद हमें 5,000 रूपये से कम कीमत वाले खंड में अवसर दिखा।"" उन्होंने कहा कि देश में एक ब़डी आबादी अब भी फीचर फोन उपयोग करती है और इसलिए फीचर फोनों को स्मार्टफोन में बदलने की एक कारोबारी संभावना मौजूद है। (IANS)