सोनी ने एक्सपीरिया अल्ट्रा सी5 स्मार्टफोन लांच किया
Source : business.khaskhabar.com | Aug 27, 2015 | 

नई दिल्ली। जापान की लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी की भारतीय इकाई ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन एक्सपीरिया अल्ट्रा सी5 लांच किया। इस नए स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रूपये है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, ""नए स्र्माटफोन में बेहतर डिजाइन, बैट्री और बेहतर कैमरे का इस्तेमाल किया गया है, जिससे मध्यम मूल्य वर्ग वाली उत्पाद श्रेणी में कंपनी का उत्पाद पोर्टफोलियो मजबूत हुआ है।"" फोर का डिस्प्ले छह इंच का है। फोन छह इंच ब़डा और पतला है। इसका रियर और फ्रंट कैमरा 13 मेगा पिक्सल का है। इसमें दो जीबी रैम और 4जी नेटवर्क के साथ साथ 1.7 गीगाहट्र्ज 64 बिट ओक्टा प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके फ्रंट कैमरे में डयुअल-एलईडी फ्लैश यूनिट भी है।
(IANS)