मोबाइल फोन बिक्री दोगुना करेगी सोनी
Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2014 | 

चेन्नई| जापान की शीर्ष इलेक्ट्रानिक कंपनी सोनी ने चालू वित्त वर्ष में अपने मोबाइल की ब्रिक्री दोगुना यानी 40 लाख हो जाने की उम्मीद जाहिर की है। इससे कंपनी को 5,500 करोड़ की कमाई होने के आसार हैं।
एक्सपीरिया सोनी इंडिया के व्यवसाय प्रमुख सचिन राय ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, "हमने इस वित्त वर्ष में 40 लाख मोबाइल फोन बेचने और करीब 5,500 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य तय किया है। पिछले साल हमने 20 लाख मोबाइल बेचे थे और 3,000 करोड़ रुपये की कमाई की थी।"
उन्होंने कहा कि कंपनी मोबाइल फोन व्यवसाय के प्रचार के लिए करीब 350 करोड़ रुपये खर्च करेगी और अपने मोबाइल फोन 8,000 से 12,000 इकाईयों में बेचेगा।
राय के अनुसार, कंपनी की योजना वित्त वर्ष की समाप्ति पर 500 लाउंज स्टोर खोलना है।
उन्होंने कहा कि भारत के स्मार्ट फोन बाजार में कंपनी की साझेदारी 10 फीसदी है।
राय ने यह बातें सोनी इंडिया के नए स्मार्ट फोन एक्सपीरिया जेड 2 के लांच के दौरान कही। इस स्मार्ट फोन की कीमत 49,990 रुपये है।