businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सॉफ्टबैंक से 62.7 करो़ड डॉलर जुटाएगी स्नैपडील

Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Snapdeal raise 62.7 million doller from SoftBankनई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी स्त्रैपडील जापान की कंपनी सॉफ्टबैंक से 62.7 करो़ड रूपये का निवेश हासिल करेगी। इस निवेश के बाद स्त्रैपडील में सॉफ्टबैंक सबसे ब़डी निवेशक कंपनी बन जाएगी। यह जानकारी कंपनी के एक बयान से मिली। ताजा डील के साथ स्त्रैपडील द्वारा इस साल जुटाई गई राशि बढ़कर करीब एक अरब डॉलर हो जाएगी। कंपनी ने फरवरी में ईबे से 13.377 करो़ड डॉलर का निवेश जुटाया था। इसके बाद मई में तेमासेक, मिरियड, टिबॉर्न, ब्लैकरॉक और प्रेमजी इनवेस्ट जैसे निवेशकों से 10.5 करो़ड डॉलर जुटाया था। ताजा निवेश से कंपनी की कितनी फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी यह खुलासा नहीं किया गया। सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष मसायोशी सॉन ने कहा, "हमारा मानना है कि भारत अपने विकास के एक महत्वपूर्ण मो़ड पर ख़डा है। भारत अगले दशक में और मजबूत बन कर उभरेगा।" मसायोशी सॉन ने सोमवार को प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। हाल के महीनों में एक अन्य भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने कहा था कि वह एक अरब डॉलर जुटाएगी। अमेरिकी ई-रिटेल कंपनी अमेजॉन ने भी कहा था कि वह भारत में दो अरब डॉलर का निवेश करेगी। स्त्रैपडील की स्थापना 2010 में हुई थी। कंपनी के 2.5 करो़ड से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं और 50 हजार से अधिक पंजीकृत विRेता हैं।