businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 217 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Sensex up 217 pointsमुंबई| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 217.35 अंकों की तेजी के साथ 27,098.17 पर और निफ्टी 62.85 अंकों की तेजी के साथ 8,090.45 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 136.62 अंकों की तेजी के साथ 27,017.44 पर खुला और 217.35 अंकों यानी 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 27,098.17 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,126.30 के ऊपरी और 26,971.16 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.45 अंकों की तेजी के साथ 8,077.05 पर खुला और 62.85 अंकों यानी 0.78 फीसदी तेजी के साथ 8,090.45 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,097.95 के ऊपरी और 8,052.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 49.89 अंकों की तेजी के साथ 9,650.29 पर और स्मॉलकैप 66.40 अंकों की तेजी के साथ 10,790.46 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (2.97 फीसदी), धातु (2.63 फीसदी), वाहन (1.79 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.47 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.31 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के दो सेक्टरों स्वास्थ्य सेवाएं (0.29 फीसदी) और बैंकिंग (0.23 फीसदी) में गिरावट रही।