businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में 6 फीसदी से अधिक तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex Nifty up 6 percent Weekly Reviewमुंबई। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह छह फीसदी से अधिक तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 6.44 फीसदी यानी 1492.18 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 24,646.48 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.48 फीसदी यानी 455.6 अंकों की तेजी के साथ 7,485.35 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में पिछले सप्ताह तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक (20.58 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (19.29 फीसदी), टाटा स्टील (16.08 फीसदी), टाटा मोटर्स (13.68 फीसदी) और भेल (12.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स चार शेयरों ओएनजीसी (6.51 फीसदी), सन फार्मा (1.59 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.94 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.24 फीसदी) में गिरावट रही।

मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गत सप्ताह करीब 7 फीसदी तेजी रही। मिडकैप 6.81 फीसदी या 652.16 अंकों की तेजी के साथ 10,224.84 पर और स्मॉलकैप 7.65 फीसदी या 730.52 अंकों की तेजी के साथ 10,285.75 पर बंद हुआ। गत सप्ताह सोमवार 29 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा में आम बजट 2016-17 पेश किया।

दीर्घ अवधि पूंजीगत लाभ कर में बदलाव बदलाव नहीं किए जाने, अवसंरचना क्षेत्र पर विशेष जोर और वित्तीय घाटा कम करने की योजना पर सरकार के टिके रहने का निवेशकों ने बाजार में लिवाली बढ़ाकर स्वागत किया। बजट में विकल्प सौदे पर एसटीटी की दर को 0.017 फीसदी से बढ़ाकर 0.05 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा गया है। सालाना 10 लाख रूपये से अधिक लाभांश पाने वालों पर 10 फीसदी कर का प्रावधान किया गया है।

लाभांश देने वाली कंपनियों पहले की तरह लाभांश वितरण कर देती रहेंगी। सरकार ने आगामी वर्ष के लिए अवसंरचना क्षेत्र का आवंटन 22.5 फीसदी बढ़ाकर 2.21 लाख करो़ड रूपये कर दिया है। बजट में वर्तमान वित्त वर्ष के लिए वित्तीय घाटा 3.9 फीसदी रहने की उम्मीद जताई गई है और आगामी वित्त वर्ष के लिए इसे 3.5 फीसदी पर रखने का प्रस्ताव रखा है।
(आईएएनएस)