businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी ने विजय माल्या की एमसीएफएल बोलियों पर मांगा स्पष्टीकरण

Source : business.khaskhabar.com | Jun 25, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Sebi seeks clarification on rival bids for Vijay Mallya group MCFLमुंबई। बाजार नियामक सेबी ने विजय माल्या के नेतृत्व वाले यूबी समूह की उर्वरक कंपनी मेंगलूर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एमसीएफएल) में अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए बोली लगाने वाली दो प्रतिद्वंद्वी फमोंü से स्पष्टीकरण मांगे हैं। इनमें दीपक फर्टिलाइजर्स और जुआरी फर्टिलाजर्स के नाम हैं। सेबी ने इनमें मचेंüट बैंकरों के जरिए स्पष्टीकरण मांगे हैं। इसमें से जुआरी फर्टिलाइजर्स एमसीएफएल के मौजूदा प्रवर्तक जुआरी के साथ मिल गई और दोनों तालमेल से काम करने वाले दो व्यक्तियों की तरह हो गए। सेबी के ताजा आंकडे के मुताबिक जेएम फिनांशल (दीपक फर्टिलाइजर समूह के मचेंüट बैंकर) से 20 जून को स्पष्टीकरण मांगा। इससे पहले सेबी ने 17 जून को एमसीएफएल की प्रस्तावित खुली पेशकश से जुडे जुआरी के मचेंüट बैंकर आईसीआईसीआई सीक्योरिटीज और एंबिट कॉर्पोरेट फिनांस से स्पष्टीकरण मांगा था। दोनों कंपनियों के मचेंüट बैंकरों को अभी जवाब देना बाकी है। एमसीएफएल में अतिरिक्त शेयरों के लिए होड पिछले साल अप्रैल में शुरू हुई जबकि जुआरी फर्टिलार्स ने खुले बाजार से एसबीआई समूह से कंपनी की करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके बाद दीपक फर्टिलाइजर्स ने जुलाई 2013 में एमसीएफएल में 24.46 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी और उसी महीने जुआरी समूह ने अपनी हिस्सेदारी बढाकर 16.43 प्रतिशत कर दी।

Headlines