सेबी ने यूरोपीय संघ के साथ किया समझौता
Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2014 | 

मुंबई। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने यूरोपीय संघ (ईयू) के 27 प्रतिभूति बाजार नियामकों के साथ समझौता किया है। यह समझौता वैकल्पिक निवेश कोष प्रबंधकों की निगरानी से जुडी सूचनाओं के आदान प्रदान, सहयोग और विचार विमर्श के क्षेत्र में किया गया है। यूरोपीय संघ वैकल्पिक निवेश कोष प्रबंधकों के निर्देशन लागू होने के मद्देनजर द्विपक्षीय आपसी सहमति के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
इसके तहत सेबी सहित यूरोपीय संघ और गैर-यूरोपीय संघ की निगरानी संस्थाओं के बीच निरीक्षण कार्य में उपयुक्त सहयोग व्यवस्था की आवश्यकता जताई गई है। यूरोपीय संघ वैकल्पिक निवेश कोष प्रबंधकों के निर्देशों को यूरोपीय परिषद और संसद ने जुलाई 2011 में अपनाया था।
वैकल्पिक निवेश कोषों के लिए विस्तृत बाजार और विदेशों में व्यावसाय करने के लिए यह पूर्वशर्त रखी गई है कि यूरोपीय और गैर-यूरोपीय संघ के प्राधिकरणों के बीच इस तरह के सहयोग की व्यवस्था होनी चाहिए। द्विपक्षीय सहमति पत्रों पर 28 जुलाई 2014 को हस्ताक्षर किए गए।