businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी ने ठोका रिलायंस पर 13 करोड का जुर्माना

Source : business.khaskhabar.com | Aug 09, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Sebi fines Reliance Rs. 13 crore for earnings dilutionमुंबई। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (सेबी) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर लाभ के अनुपात की रिपोर्ट जारी न करने पर 13 करोड रूपए का जुर्माना ठोक दिया है। बाजार में कंपनी का शेयर चढाने के समझौते के तहत इसकी नियमित जानकारी देना जरूरी है। सेबी के मुताबिक, यह इस जानकारी का असर शेयर्स की खरीब और बिRी के निवेशकों के फैसले पर असर डाल सकता है। सात साल पुराने इस मामले में सेबी ने जांच के बाद यह आदेश दिया है। मामले में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के अपने प्रवर्तकों को 12 करोड वारंट जारी करने में कथित अनियमिततओं से जुडा है। यह कहा गया था कि अप्रेल 2007 में इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज की निर्गम पूर्व चुकता इç`टी शेयर पूंजी का अनुपात कम हो गया था, लेकिन कंपनी ने लगातार लगभग छह तिमाही तक प्रति शेयर लाभ के अनुपात की जानकारी सार्वजनिक नहीं की थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस जुर्माने के बारे में पूछे गए सवालों पर कोई जवाब नहीं भेजा है। सेबी ने 15 पेज के अपने आदेश में कहा कि कंपनी ने उसके समक्ष कहा कि यदि निर्गम से प्राप्त राशि उसके उचित मूल्य से कम नहीं होती तो इसके प्रति शेयर लाभ पर कोई कमी वाला असर नहीं होगा।