businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी ने एनजीएचडीएल पर प्रतिबंध लगाया

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Sebi bars NGHDL, directors from collecting money from publicमुंबई। उच्च रिटर्न का वादा कर गलत तरीके से लोगों से धन जमा करने की योजना के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सेबी ने नाइसर ग्रीन हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लि (एनजीएचडीएल) तथा उसके निदेशकों पर लोगों से किसी प्रकार का धन जुटाने तथा नई योजना शुरू करने को लेकर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिया। कंपनी अपनी योजना के जरिए भूखंड के विकास के लिए लोगों से धन ले रही थी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपने आदेश में कहा कि एनजीएचआईडीएल अधिक रिटर्न का वादा कर जो धन संग्रह कर रही थी, वह प्रथम दृष्टया सामूहिक निवेश योजना के दायरे में आता है। नियामक ने यह पाया कि कंपनी सेबी से प्रमाणपत्र हासिल किए बिना सामूहिक निवेश योजना चला रही थी। सेबी ने कंपनी तथा उसके निदेशकों पीपाल सिंह, सुरिन्दर कौर, रंजीत सिंह तथा करणजीत सिंह को किसी भी मौजूदा योजनाओं के तहत निवेशकों से धन जुटाने से मना किया है। साथ ही नई योजना या धन जुटाने के लिए नई कंपनी बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही कंपनी से उसकी संपत्ति का ब्योरा मांगा गया है और संपत्ति का निपटान या धन को कहीं और हस्तांरित करने से मना किया है।