सत्यम मामले में 28 जुलाई को सुनाया जाएगा फैसला
Source : business.khaskhabar.com | Jun 26, 2014 | 

हैदराबाद। पूर्ववर्ती सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज लिमिटेड (एससीएसए) में करोडों रूपए के लेखा-घोटाले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने गुरूवार को कहा कि वह इस मामले में फैसला 28 जुलाई को सुनाया जाएगा। सीबीआई के विशेष सरकारी वकील के वेणु माधव ने कहा कि विशेष न्यायाधीश बी वी एल एन चक्रवर्ती ने 28 जुलाई को इस मामल में फैसला सुनाएंगे। सीबीआई के वकील ने कहा कि अदालत ने आदेश दिया है कि 28 जुलाई को सत्यम कंप्यूटर्स के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष बी रामलिंग राजू समेत इस मामले के सभी 10 आरोपी मौजूद रहें।