सैमसंग को मुनाफे में गिरावट का अंदेशा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 08, 2014 | 

सोल। दुनिया की सबसे बडी मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को सालाना आधार पर लगातार दूसरी तिमाही में अपने मुनाफे में कमी आने का अंदेशा है। कंपनी ने अनुमान लगाया है कि वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट के चलते उसका चालू साल की पहली तिमाही का परिचालन लाभ 8,400 अरब वॉन (7.96 अरब डॉलर) रहेगा। दुनिया की सबसे बडी मोबाइल फोन कंपनी के लिए मुनाफे का अनुमान बाजार उम्मीदों के अनुरूप है। अनुमान लगाया गया था कि कंपनी का परिचालन लाभ जनवरी-मार्च के दौरान 8,140 अरब से 8,630 अरब वॉन के बीच रहेगा। हुंदै सिक्योरिटीज के विश्लेषक यंग पार्क ने कहा कि परिचालन लाभ में लगातार दो तिमाहियों में गिरावट आई है, क्योंकि स्मार्टफोन खंड में मुनाफा मार्जिन घट रहा है। हालांकि, यह आंकडा पिछली तिमाही के मुकाबले 1.08 प्रतिशत ऊंचा है, लेकिन पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले यह 4.3 फीसदी कम है। कंपनी अपनी पहली तिमाही की बिक्री कारोबार की घोषणा इस माह के आखिर में करेगी।