सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2015 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। सैमसंग ने ये तीनों स्मार्टफोन गैलेक्सी ए सीरीज के अंतर्गत लॉन्च किए हैं। ये तीनों स्मार्टफोन पिछले मॉडल के अपडेटेड वर्जन हैं। सैमसंग ने ये तीनों स्मार्टफोन गैलेक्सी ए 3, गैलेक्सी ए 5 और गैलेक्सी ए 7 के नाम से लॉन्च किए हैं। फिलहाल सैमसंग के ये तीनों फोन चीन में ही उपलब्ध होगें अन्य देशों में ये तीनों स्मार्टफोन अगले वर्ष लॉन्च किए जा सकते हैं। सैमसंग द्वारा लॉन्च किए गए ये तीनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। साथ ही ये ड्युल सिम सपोर्ट फोन हैं।
गैलेक्सी ए 7 (2016) के फीचर्स-
सैमसंग ने गैलेक्सी ए 7 में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी है। साथ ही इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। ए7 में 3 जीबी रैम लगाई गई है। गैलेक्सी में 13 मैगापिक्ल का रियर कैमरा और 5 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढा सकते हैं। इसमें 3300 एमएएच पावर की बैटरी लगाई गई है।
गैलेक्सी ए 5 (2016) के फीचर्स-
पैमसंग ने गैलेक्सी ए 5 (2016) में भी गैलेक्सी ए 7 जैसे फीचर्स ही दिए हैं। गैलेक्सी ए5 में सैमसंग ने 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। साथ ही इस फोन में रैम 2 जीबी लगाई गई है। इसमें कंपनी ने 2900 एमएएच पावर की बैटरी है।
गैलेक्सी ए 3 (2016) के फीचर्स-
सैमसंग ने गैलेक्सी ए3 में 4.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इस फोन में भी ज्यादातर फीचर्स गैलेक्सी ए7 जैसे ही हैं। इसमें भी 2 जीबी रैम लगाई गई है। साथ ही इसकी इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढाया जा सकता है। इस फोन की बैट्री 2300 एमएएच पावर की लगाई गई है।