होटल बेचने के लिए सुब्रत रॉय को मिली 15 और दिन की मोहलत
Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2014 | 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह के चीफ सुब्रत रॉय को राहत देते हुए तीन विदेशी होटल बेचने के लिए 15 दिनों की और मोहलत दे दी है। रॉय अब अगले 15 दिनों तक के लिए तिहाड जेल में बनाए गए अस्थाई कॉन्फे्रंस हॉल को इस्तेमाल कर सकेंगे और होटल के लिए ग्राहकों से डील कर सकेंगे। सुब्रत रॉय ने पहले मिली 15 दिनों की मोहलत समाप्त होने पर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगा कर होटल की डील करने के लिए कुछ और दिनों का समय मांगा था। कोर्ट ने 9 सितंबर तक सहारा चीफ को तिहाड जेल में बनाए गए कॉन्फ्रेंस हॉल का इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी। शुुरूआत में कोर्ट ने रॉय को तीन होटल बेचने की खातिर खरीदारों से डील करने के लिए 10 दिनों का समय दिया था। बाद में रॉय की अर्जी पर कोर्ट ने उन्हें 15 दिन और दे दिए थे। गौरतलब है कि रॉय को बेल के लिए 10000 करोड रूपए की रकम जुटानी है। दिल्ली के तिहाड जेल कॉम्प्लेक्स में ही रॉय को 600 स्क्वायर फीट की जगह में ऑफिस दिया गया है जहां से वह खरीदारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं, कंप्यूटर इस्तेमाल कर सकते हैं और खरीदारों से मिल सकते हैं।