businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निवेशक जागृति के लिए मोबाइल एप लाएगा सेबी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SEBI to devlop mobile app for investors awarenessनई दिल्ली। जनता में वित्तीय जागरूकता बढाने के लिए बाजार नियामक सेबी ने एक मोबाइल एप्लिकेशन लाने की योजना बनाई है जिसके लिए वह छात्र-छात्राओं से भी राय लेगा। सेबी वित्तीय समझ और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के अभियान में प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया का फायदा उठाने के तरीकों पर विचार कर रहा है वह इस के लिए मोबाइल एप्लिकेशन तैयार करने के संबंध में छात्रों के लिए अखिल भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोजित करेगा। सूत्रों के मुताबिक निवेशक जागरूकता के लिए मोबाइल एप्लिकेशन विकसित करने का सुझाव आईपीईएफ (निवेशक सुरक्षा एवं शिक्षा कोष) सलाहकार समिति के सामने पेश किया गया था जिसने इस सुझाव का स्वागत किया है।