सन फार्मा-रेनबेक्सी केस का फैसला दो दिन में
Source : business.khaskhabar.com | May 21, 2014 | 

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट को निर्देश दिया है कि वह सन-फार्मास्युटिकल और रेनबेक्सी के विलय को चुनौती देने वाली याचिका पर दो दिन के अन्दर फैसला करें।
अदालत ने ये भी कहा है कि इस बारे में आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय के अंतरिम स्थगन आदेश पर वह 27 मई को सुनवाई करेगा। इस बीच खुदरा व्यापारियों ने आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सन-फार्मा और रेनबेक्सी विलय सौदे में भेदिया कारोबार हुआ है।
उच्च न्यायालय ने 25 अप्रैल को बीएसई और एनएसई को निर्देश दिया था कि वह इन दोनों फार्मास्युटिकल कंपनियों के विलय को मंजूरी न दे।