पांच बैंकों का विलय होगा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में
Source : business.khaskhabar.com | Jun 11, 2014 | 

नई दिल्ली। देश की अग्रणी और राष्ट्रीययकृत बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही अपने पांच सहयोगी बैंकों को मिलाने की योजना बना रहा है। बैंक की चेयरमैन अरूंधती भट्टाचार्य ने यह जानकारी एक आर्थिक पत्र को दी है। स्टेट बैंक के पांच एसोसिएट बैंक हैं, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर।
इसके पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सात एसोसिएट बैंक थे, जिसमें से स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र तथा स्टेट बैंक ऑफ इंदौर का इसमें विलय हो चुका है। पत्र ने लिखा है कि इन बैंकों के विलय से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एसेट बेस 21.90 लाख करोड रूपये का हो जाएगा। इतना ही नहीं इसके पास 5,658 ब्रांच और हो जाएंगे। इससे इसका मार्केट शेयर 19 प्रतिशत से बढकर 24 प्रतिशत हो जाएगा।
भट्टाचार्य ने कहा कि विलय के पहले हमें मुख्य बैंक की स्थिति को और मजूबत करना होगा। इसके बाद ही कोई बडा कदम उठाना उचित होगा और वह समय आ गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इन सहयोगी बैंकों के बारे में एक दशक पहले ही सोचा गया था लेकिन यह कई कारणों से टलता गया। इन बैंकों के यूनियन ने भी इसमें बाधा डाली।