businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्टेट बैंक ने घटाई ब्याज दर

Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SBI cuts short term deposit ratesनई दिल्ली। देश के अग्रणी वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने कम अवधि की सावधि जमा पर ब्याज दर में आधा प्रतिशत की कमी की है। बैंक की तरफ से आज यहां जारी बयान में कहा गया है कि सात दिन से 179 दिन की सावधि जमा पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत से घटाकर सात प्रतिशत की गई है।

 नई दरें 18 जुलाई से प्रभावी होंगी। बैंक ने एक करोड रूपए से अधिक की सात से 60 दिन की जमा पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दी है। इसके अलावा 61 दिन से अधिक और एक वर्ष से कम की एक करोड रूपए से अधिक की जमा पर ब्याज दर को सात प्रतिशत से घटाकर 6.75 प्रतिशत कर दिया गया है। स्टेट बैंक ने इस वर्ष फरवरी में चुनींदा अवधि की जमा पर ब्याज दरों में आधा प्रतिशत की कमी की थी।