एसबीआई ने बदले नियम! एटीएम के मुफ्त इस्तेमाल की सीमा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 15, 2014 | 

नई दिल्ली। देश के सबसे बडे बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपनी एटीएम के मुफ्त इस्तेमाल की पॉलिसी में बदलाव किया है। बैंक के नए नियम के अनुसार, 25 हजार रूपए से 1 लाख रूपए तक का औसत मासिक बैलेंस रखनेवाले उपभोक्ताओं एसबीआई के एटीएम का अनलिमिटेड इस्तेमाल कर सकेंगे। ये ग्राहक दूसरे बैंकों के एटीएम महीने में सिर्फ 3 बार इस्तेमाल कर सकेंगे। 1 लाख रूपए से ज्यादा का औसत मासिक बैलेंस रखने पर देश के किसी भी बैंक के एटीएम का अनलिमिटेड इस्तेमाल किया जा सकेगा। 25 हजार रूपए से कम बैलेंस मेंटेन करने वाले ग्राहक एसबीआई के एटीएम पांच बार जबकि अन्य बैंकों के एटीएम तीन बार मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस सीमा से ऊपर ट्रांजेक्शन करने पर एसबीआई के एटीएम पर प्रति विदड्रॉल 5 रूपए, जबकि अन्य बैकों की मशीनों पर 20 रूपए चुकाने होंगे। बैंक की ओर से जारी नए दिशानिर्देश 1 नवंबर से लागू होंगे। 25 हजार रूपए तक का औसत मासिक बैलेंस मेंटेन करने वाले ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए बैंक ने कुछ रियायत बरती है। इसके मुताबिक, अगर ऎसे ग्राहक महीने में अपनी बैंक शाखा एक बार भी नहीं जाते तो उनके एसबीआई एटीएम के मुफ्त इस्तेमाल की सीमा 5 से बढाकर 9 कर दी जाएगी। हालांकि, ऎसे ग्राहकों के लिए ब्रांच से धन निकासी की सीमा महीने में 4 कर दी गई है। एसबीआई ने यह बदलाव आरबीआई की उस मंजूरी के बाद किया है, जिसके मुताबिक बैंक अपने और दूसरे नेटवर्क के एटीएम के इस्तेमाल की मासिक सीमा घटाकर क्रमश: 5 और 3 कर सकते हैं। बैंक की ओर से तय की गई ये सीमाएं सिर्फ मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए हैं। बाकी जगहों पर 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन की सीमा बनी रहेगी।