सैट ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की अपील को किया खारिज
Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2014 | 

मुंबई। प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सेबी के खिलाफ दायर अपील को खारिज कर दिया। रिलायंस ने यह अपील सेबी के उस आदेश के खिलाफ दायर की थी जिसमें सेबी ने रिलायंस इंडस्टीज में रिलायंस पेट्रोलियम के विलय मामले में नियमों के कथित उल्लंघन के आरोपों को आपसी सहमति के जरिए निपटाए जाने के रिलायंस के आवेदन को ठुकरा दिया था।
न्यायाधिकरण ने कहा कि रिलायंस का आवेदन विचार योग्य नहीं है, क्योंकि आपसी सहमति प्रणाली के नए नियम पिछली तिथि से लागू हो चुके हैं।
जेपी देवधर की अध्यक्षता वाली सैट की पूर्ण पीठ सेबी अधिनियम में दिए गए आपसी सहमति के नियमों में अप्रैल 2010 से संशोधन किया जा चुका है। रिलायंस इस मामले में सेबी के दिसंबर 2010 को जारी कारण बताओ नोटिस और पिछले साल से नियामक द्वारा कंपनी को नई सहमति प्रणाली से अलग किए जाने को लेकर लडाई लड रही है।