सेल की बिक्री में 11 फीसदी की बढोत्तरी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2014 | 

नई दिल्ली। भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने मई माह में बिक्री और निर्यात क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए। माह के दौरान कंपनी की बिक्री में 11 प्रतिशत और निर्यात में 76 प्रतिशत की जोरदार बढोत्तरी दर्ज की गई। कंपनी ने बताया कि इस वर्ष मई में 10.6 लाख टन इस्पात की बिक्री की गई जो पिछले साल 9.6 लाख टन थी। सेल संयंत्रों ने उत्पादन में गति को बनाए रखते हुए मई में 12.6 लाख टन तप्त धातु का उत्पादन किया। यह मात्रा पिछले साल से चार प्रतिशत अधिक है। उपक्रम अध्यक्ष सी एस वर्मा ने कहा बुनियादी सुविधा के विकास पर जोर से आने वाले महीनों में इस्पात की मांग बढने की उम्मीद है। इस्पात उद्योग के लिए यह अच्छा संभव है। सेल बढती मांग को पूरा करने के लिए पूर्णतया तैयार है।