सेल, भेल, एचएमटी खरीदेगी 3 बीमार सरकारी कंपनियां
Source : business.khaskhabar.com | Aug 09, 2014 | 

नई दिल्ली| केंद्र सरकार ने तीन बीमार सरकारी कंपनियों की पहचान की है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड और हिंदुस्तान मशीन टूल्स या तो इन कंपनियों को अपने में मिला लेंगी या उनका अधिग्रहण कर लेंगी। यह जानकारी वित्त राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में दी।
तीन बीमार कंपनियों में शामिल हैं प्रागा टूल्स लिमिटेड, भारत हैवी प्लेट्स वेसल्स लिमिटेड और भारत रिफ्रैक्टरीज लिमिटेड।
उन्होंने कहा, "बोर्ड ऑफ रिकंस्ट्रक्शन ऑफ पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (बीआरपीएसई) की सलाह पर संबंधित मंत्रालय/विभाग ने योग्य प्राधिकार से विलय/अधिग्रहण के लिए मंजूरी ले ली है।"