businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दूरसंचार कंपनियों के ग्रामीण ग्राहकों की संख्या बढी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Rural subscriber base of 6 telcos grew marginally to 30.47 crनई दिल्ली। जीएसएम आधारित मोबाइल सेवाएं दे रही दूरसंचार कंपनियों के ग्रामीण ग्राहकों की संख्या अगस्त महीने में मामूली बढकर 30.47 करोड हो गई। उद्योग संगठन सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने एक रपट में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार ग्रामीण ग्राहकों की कुल संख्या अगस्त 2014 में 30.47 करोड हो गई, जो इससे पूर्व महीने की तुलना में 0.54 प्रतिशत की वृद्धि दिखाती है। ग्रामीण जीएसएम ग्राहक आधार जुलाई में 30.31 करोड था।