रॉल्स रॉयस ने रिकार्ड 4063 कारें बेची
Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2015 | 

लंदन। ब्रिटेन की महंगी श्रेणी की प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी, रॉल्स रॉयस ने साल 2014 में रिकार्ड 4,063 कारों की बिक्री की। बीबीसी के मुताबिक, कंपनी ने अपने 111 साल के इतिहास में पहली बार किसी भी एक साल में 4,000 का आंक़डा पार किया है। कंपनी ने 2013 के मुकाबले 2014 में 12 फीसदी अधिक कारें बेची। कंपनी ने लगातार पांचवें साल रिकार्ड संख्या में कारें बेची है। कंपनी ने कहा कि उसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर अमेरिका में करीब 33 फीसदी, यूरोप में 40 फीसदी और मध्यपूर्व में 20 फीसदी बढ़ी है।
जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू की सहायक इकाई रॉल्स रॉयस ने कहा कि उसके रैथ और घोस्ट सीरीज-2 मॉडल की बिक्री सर्वाधिक संख्या में हुई। कंपनी ने यह भी कहा कि दो लाख यूरो से अधिक कीमत वाली कारों की श्रेणी में उसने अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले अधिक कारें बेची हैं। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोस्र्टन मुलर-ऑट्वोस ने कहा कि उसके करीब 80 फीसदी खरीदार उद्यमी या कंपनी मालिक हैं, जबकि शेष सेलेब्रिटी हैं। मुलर ने कहा कि कंपनी एक फोर व्हील ड्राइव एसयूवी वाहन बनाना चाहती है।