सोना स्थिर, चांदी में उछाल
Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2014 | 

नई दिल्ली। सुस्त वैश्विक रूख के बीच स्टाकिस्टों की बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव कोई खास बदलाव नहीं हुआ और वहीं औद्योगिक मांग निकलने के चलते चांदी में उछल देखा गया। कारोबारी दिवस के 27100 रूपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर टिका रहा जबकि औद्योगिक मांग निकलने से चांदी 125 रूपये की बढत लेकर 40750 रूपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत चमककर 1255.30 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसके साथ अमेरिकी सोना वायदा भी 0.3 प्रतिशत बढकर 1255.60 डालर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक शेयर बाजार में आई गिरावट और अमेरिका में रोजगार आंकडे जारी होने के बाद निवेशकों के पीली धातु की ओर रूख करने से इसमें तेजी देखी जा रही है। इस दौरान 0.7 प्रतिशत तेज होकर 19.10 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई।