रेनो कारों की कीमतें बढेंगी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2014 | 

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी रेनो इंडिया ने सोमवार को कहा कि एक जनवरी 2015 से वह अपने वाहनों की कीमत 2.5 फीसदी तक बढ़ा देगी। कंपनी ने कहा कि लागत मूल्य बढ़ने के कारण यह वृद्धि की जा रही है। रेनो इंडिया के बिक्री और विपणन उपाध्यक्ष रफेल ट्रेग्वेर ने कहा, ""अब तक हम लागत मूल्य में होने वाली वृद्धि का बोझ उठाते रहे हैं, लेकिन बाजार के लगातार चुनौतीपूर्ण रहने के कारण हमें मूल्य में वृद्धि करनी प़ड रही है।" उन्होंने कहा, ""उद्योग जगत को कारोबार के लिए अनुकूल नीतियों की उम्मीद है, ताकि देश में वाहन उद्योग में तेजी आ सके।"