रिलायंस का फ्री रोमिंग ऑफर
Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2014 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने रोमिंग फ्री सेवा वन इंडिया वन रेट की शुरूआत की है। ये "वन इंडिया, वन रेट" प्लान पोस्ट-पेड और प्री-पेड जीएसएम दोनों ग्राहकों के लिए है। इस प्लान के मुताबिक अब ग्राहक देश में कहीं भी रहे, लेकिन उसका बिलिंग प्लान वही रहेगा जो उसके घरेलू सर्कल में है। इससे रोमिंग में जाने पर ग्राहकों को कॉल और डेटा सर्विस के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पडेगा।
रिलायंस कम्यूनिकेशंस के सीईओ (कंज्यूमर बिजनेस) गुरदीप सिंह ने कहा कि हम देश में "वन इंडिया, वन रेट" प्लान लॉन्च करके बेहद खुश है। इससे एसटीडी और लोकल कॉल्स के बीच का अंतर मिट जाएगा। ये प्लान प्री-पेड ग्राहकों के लिए 45 रूपए का है।
जिसमें सभी आउटगोइंग लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स 40 पैसे प्रति मिनट है और इनकमिंग कॉल फ्री है। इस प्लान की वैधता 30 दिन की है। वहीं पोस्ट-पेड ग्राहकों के लिए आरकॉम दो प्लान लेकर आया है। पहला प्लान 350 रूपए का है, जबकि दूसरा प्लान 599 रूपए का है।