रिलायंस पावर का मुनाफा बढा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2014 | 

नई दिल्ली। बिजली क्षेत्र की प्रमुख निजी कंपनी रिलायंस पावर का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में मामूली बढत के साथ 253.07 करोड रूपए पर पहुंच गया है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 250.50 करोड रूपए रहा था। कंपनी बीएसई को दी जानकारी में बताया कि इस दौरान उसने कुल 1885 करोड रूपए की आय अर्जित की है जो वित्त वर्ष 2013-14 की दूसरी तिमाही के 1457 करोड रूपए के मुकाबले 29.37 प्रतिशत अधिक है।