businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस पावर का मुनाफा बढा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Reliance Power posts Rs 253 cr profit in Q2नई दिल्ली। बिजली क्षेत्र की प्रमुख निजी कंपनी रिलायंस पावर का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में मामूली बढत के साथ 253.07 करोड रूपए पर पहुंच गया है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 250.50 करोड रूपए रहा था। कंपनी बीएसई को दी जानकारी में बताया कि इस दौरान उसने कुल 1885 करोड रूपए की आय अर्जित की है जो वित्त वर्ष 2013-14 की दूसरी तिमाही के 1457 करोड रूपए के मुकाबले 29.37 प्रतिशत अधिक है।