आरपॉवर के सासन यूएमपीपी की चौथी इकाई चालू
Source : business.khaskhabar.com | May 21, 2014 | 

नई दिल्ली| रिलायंस पॉवर (आरपॉवर) ने मंगलवार को कहा कि मध्य प्रदेश में उसके सासन अल्ट्रा मेगा पॉवर प्रोजेक्ट (यूएमपीपी) की 660 मेगावाट की चौथी इकाई में बिजली उत्पादन चालू हो गया है। आरपॉवर ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई नियमित सूचना में कहा, "(660 मेगावाट की छह इकाइयों वाले कुल) 3,960 मेगावाट वाले सासन अल्ट्रा मेगा पॉवर प्लांट की 660 मेगावाट वाली चौथी इकाई में बिजली उत्पादन चालू हो गया है। इस परियोजना का विकास कंपनी की संपूर्ण स्वामित्व वाली इकाई सासन पॉवर लिमिटेड कर रही है।"
संयंत्र की कुल वर्तमान बिजली उत्पादन क्षमता अब 2,640 मेगावाट तक पहुंच गई है।
कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि शेष दो इकाइयां अगले पांच महीने में चालू हो जाएंगी।
इसके साथ कंपनी की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 4,525 मेगावाट तक पहुंच गई है। इसमें 4,440 मेगावाट ताप विद्युत क्षमता और 85 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता शामिल है।
यूएमपीपी के साथ जुड़े मोहर और मोहर-अमलोहरी कैप्टिव खदानों में कोयला उत्पादन भी चालू हो गया है।
कंपनी के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 1.69 फीसदी तेजी के साथ 87.35 रुपये पर बंद हुए।