रिलायंस मीडियावक्र्स में ट्रेडिंग होगी बंद
Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2014 | 

मुंबई| फिल्म एवं मनोरंजन क्षेत्र की कंपनी रिलायंस मीडियावर्क्स के शेयरों में मंगलवार 29 अप्रैल से बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कारोबार बंद हो जाएगा। इसी दिन कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड के शेयरों को बीएसई 500 सूचकांक में शामिल किया जाएगा। बीएसई द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक रिलायंस मीडियावर्क्स में मंगलवार से कारोबार बंद होने के उपरांत छह मई 2014 को इसे बीएसई से डिलिस्ट कर दिया जाएगा। यह कंपनी फिलहाल बीएसई 500 सूचकांक और बीएसई स्मॉलकैप में शामिल है।
बीएसई में गत शुक्रवार को रिलायंस मीडियावर्क्स के शेयर 0.17 फीसदी तेजी के साथ 59.80 रुपये पर बंद हुए। कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड के शेयर 1.36 फीसदी गिरावट के साथ 297.55 रुपये पर बंद हुए।