रिलायंस लाइफ की नई प्रीमियम आय 40 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2014 | 

नई दिल्ली| अनिल अंबानी के रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ने गुरुवार को कहा कि मार्च 2014 में समाप्त कारोबारी साल में उसकी नई कारोबारी प्रीमियम आय 40 फीसदी बढ़कर 1,934 करोड़ रुपये दर्ज की गई। कंपनी की नई कारोबारी प्रीमियम आय कारोबारी वर्ष 2012-13 में 1,377 करोड़ रुपये थी।
बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य अवधि में समस्त जीवन बीमा उद्योग के लिए नए कारोबार से संबंधित प्रीमियम आय साल-दर-साल आधार पर सिर्फ 11.6 फीसदी बढ़कर 1.20 लाख करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 1.07 लाख करोड़ रुपये थी।
रिलायंस लाइफ की कुल प्रीमियम आय (नए कारोबार से संबंधित प्रीमियम आय और नवीकरणीय प्रीमियम आय) इस दौरान छह फीसदी बढ़कर 4,283 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 4,045 करोड़ रुपये थी।
रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुप राव ने एक बयान में कहा, "चुनौतीपूर्ण बाजार परिस्थितियों के बाद भी नए कारोबार से संबंधित हमारी प्रीमियम आय 40 फीसदी और समस्त प्रीमियम छह फीसदी बढ़ी।"
कंपनी का शुद्ध लाभ हालांकि गत कारोबारी साल में घटकर 359 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 380 करोड़ रुपये था।
31 मार्च 2014 की स्थिति के मुताबिक कंपनी कुल 18,328 करोड़ रुपये की राशि का प्रबंधन कर रही है, जो एक साल पहले 18,189 करोड़ रुपये थी।