रिलायंस जियो ने एटीसी से मिलाया हाथ
Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2014 | 

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दूरसंचार शाखा ने अपने दूरसंचार नेटवर्क के लिए मोबाइल टावर के इस्तेमाल के संबंध में अमेरिकन टावर कापरेशन (एटीसी) के साथ समझौते पर साइन किया है।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय मशरूवाला ने बताया कि ये समझौता उच्च गति वाली 4जी सेवा के लिए आधुनिकतम नेटवर्क तैयार करने के लिए किया गया है। इस समझौते के तहत रिलायंस जियो पूरे देश में अपनी सेवाओं के विस्तार के लिए एटीसी इंडिया के दूरसंचार टावर इन्फ्रास्ट्रेक्चर का इस्तेमाल करेगी। एटीसी के पूरे देश में 11,000 टावर हैं।
इस बारे में एटीसी के सीओओ बी रामानंद का कहना है कि डाटा की मांग में काफी बढोतरी हो रही है और 4जी में बढ़ोतरी की काफी ज्यादा संभावनाएं हैं। एटीसी रिलायंस जियो के साथ समझौता कर काफी खुश है।