एमपी मे 60,000 करोड रूपए का निवेश करेगा रिलायंस समूह
Source : business.khaskhabar.com | Oct 09, 2014 | 

इंदौर। रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने गुरूवार को कहा कि उनका समूह मध्य प्रदेश में अगले 15 साल में अपने निवेश को बढाकर 60 हजार करोड रूपए करेगा। समूह ने पहले ही राज्य में 30 हजार करोड रूपए का निवेश किया हुआ है। अंबानी ने राज्य के वैश्विक निवेशक सम्मेलन में कहा, "हम खुद से यह वादा करते हैं कि राज्य में कोयला, बिजली, सीमेंट और दूरसंचार जैसे चार क्षेत्रों में अपने निवेश को वर्तमान 30 हजार करोड रूपए से दोगुना कर 60 हजार करोड रूपए करेंगे।"
अंबानी ने कहा, "हम खुद से यह वादा करते हैं कि मध्य प्रदेश को देश का सबसे प्रमुख औद्योगिक राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार के साथ साझेदारी करेंगे।" उन्होंने कहा, "हमारी वर्तमान गतिविधियों में राज्य में 25 हजार लोगों को रोजगार मिला हुआ है। हम राज्य के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन और अन्य सोशल रिस्पांसिबिलिटी कार्यक्रम चला रहे हैं।" अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मेक इन इंडिया" अभियान से प्रेरणा लेते हुए कहा कि उनका समूह अपने स्तर पर "मेक इन मध्य प्रदेश" अभियान चलाएगा।