अब किसी भी मोबाइल से हो सकेगी बैंकिंग
Source : business.khaskhabar.com | Aug 28, 2014 | 

नई दिल्ली। बिना इंटरनेट के किसी भी मोबाइल फोन से बैंकिंग का सपना जल्द ही साकार हो जाएगा। अब जरूरी नहीं कि मोबाइल बैंकिंग के लिए आपके पास स्मार्टफोन हो। सिर्फ एसएमएस भेजकर हर तरह की बैंकिंग गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकेगा। रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने इसपर पहल करते हुए इसकी पूरी तैयारी की घोषणा भी कर दी है। नरेंद्र मोदी सरकार की पहल पर दूरसंचार कंपनियां एसएमएस के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने इंफ्रास्ट्रक्चर के उपयोग पर सहमत हो गई हैं। इस सेवा में बिना इंटरनेट के किसी भी मोबाइल फोन से एसएमएस के माध्यम से फंड ट्रांसफर, बचत खाते में बैंलेस की जानकारी, पिन बदलने, मिनी स्टेटमेंट और चेक बुक के आग्रह जैसी गतिविधियां की जा सकेंगी। पिछले दो महीने में 10 दूरसंचार कंपनियां इस सेवा को शुरू करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के साथ करार चुकी हैं। एनपीसीआई सरकार समर्थित पेमेंट गेटवे है। यह सेवा अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा (यूएसएसडी) के जरिए साधारण एसएमएस से पूरी की जाएगी। इसके जरिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी लेन-देन किया जा सकेगा। आरकॉम है तैयार... आरकॉम के साधारण हैंडसेट से स्टार99हैस डायल कर मोबाइल बैंकिंग सेवाएं ली जा सकेगी। इसके माध्यम से सभी 29 राष्ट्रीयकृत बैंकों की सेवाएं उपलब्ध होंगी।