आरकैम का लाभ 22 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2014 | 

नई दिल्ली| अनिल अंबानी की वित्तीय सेवा कंपनी रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी रिलायंस कैपिटल ऐसेट मैनेजमेंट (आरकैम) ने सोमवार को कहा कि उसका कर पूर्व लाभ 2013-14 में साल-दर-साल आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 352 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 290 करोड़ रुपये था। कंपनी की संचालन आय आलोच्य अवधि में साल-दर-साल आधार पर पांच फीसदी बढ़कर 775 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 735 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि उसके प्रबंधन के तहत औसत संपत्ति आलोच्य वर्ष में नौ फीसदी बढ़कर 1,03,542 करोड़ रुपये हो गई।
आरकैम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप सिक्का ने एक बयान में कहा, "आने वाले साल में मैं म्युचुअल फंड के लिए चुनौती से अधिक अवसर देखता हूं। हमें विश्वास है कि हम मौजूदा कारोबारी वर्ष में भी तेज विकास को जारी रखेंगे।"