businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रतन टाटा ने किया स्नैपडील डॉट कॉम में निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Aug 27, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Ratan Tata, Tata Group chairman emeritus, invests in Snapdealनई दिल्ली। टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने ऑनलाइन बाजार स्नैपडील डॉट कॉम में निवेश किया है। स्नैपडील के सहसंस्थापक व सीईओ कुणाल बहल ने कहा कि रतन टाटा ने कंपनी में निजी निवेश किया है। हालांकि निवेश राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

बहल ने कहा, यह निवेश चार साल की अल्प अवधि में हमारी विकास एवं सफलता की कसौटी दर्शाता है। अपनी स्थापना के समय से करीब 40 करोड डॉलर जुटा चुकी स्नैपडील ने 3 अरब डॉलर के भारतीय ई कॉमर्स बाजार में अपनी उपस्थिति बढाने के लिए लाजिस्टिक व परिचालनों पर करीब 10 करोड डॉलर निवेश किया है। उन्होंने कहा कि स्नैपडील ने पिछले दो साल में साल दर साल 600 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज की है।