एफआईआई को सरकारी बांड की अनुमति देंगे : राजन
Source : business.khaskhabar.com | Oct 11, 2014 | 

मुंबई। रिजर्व बैंक दो साल में सरकारी प्रतिभूतियों में विदेशी निवेश सीमा बढाने पर विचार कर सकता है। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर बेहतर संभावित स्तर पर पहुंचने के साथ ऎसा किया जाएगा। राजन ने यूरोमनी पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि विश्व के देश भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर जब और अधिक उत्साहित होंगे तब आरबीआई घरेलू बांड बाजार में विदेशी भागीदारी की सीमाएं हटाएगा। राजन ने कहा कि यह तभी हो सकता है जब अर्थव्यवस्था लगातार दो वषोंü में अपनी संभावित वृद्धि दर के स्तर पर पहुंच जाए और निवेशक दीर्घकालीन निवेश की तरह बढें जिससे नियामकों के बीच कुछ विश्वास कायम हो।